25 साल से लंबित भविष्य निधि भुगतान से शिक्षिका को राहत, जनसुनवाई में 199 मामलों की सुनवाई

25 साल से लंबित भविष्य निधि भुगतान से शिक्षिका को राहत, जनसुनवाई में 199 मामलों की सुनवाई

जयपुर, 17 अप्रैल। जिला कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आई। इस जनसुनवाई में 25 वर्षों से लंबित शिक्षिका  शारदा देवी की भविष्य निधि का भुगतान स्वीकृत हुआ, जिससे उन्हें 10 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली और उनके चेहरे पर संतोष की झलक दिखाई दी।  

इस जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की, जिसमें जयपुर सांसद  मंजू शर्मा और विधायक डॉ. शिखा मील बराला भी उपस्थित रहीं। कुल 199 परिवेदनाओं की सुनवाई की गई, जिनमें से 18 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को राहत दी गई।  

डॉ. सोनी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, पेंशन, सरकारी योजनाएं, पेयजल, रास्ता, आवासीय पट्टा, सड़क निर्माण और नामांतरण जैसे प्रमुख मुद्दे सामने आए।  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर में आयोजित हो रही जनसुनवाइयों के तहत यह पहल आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो रही है।