155 दिनों से सुजला महासत्याग्रह जारी 

Sep 4, 2023 - 15:41
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला महा सत्याग्रह समिति द्वारा जिले मांग को लेकर गांधी चौक में चल रहा धरना लगातार 155 वें दिन जारी रहा। महासत्याग्रह के संयोजक श्रीराम भामा ने बताया कि आगामी दिनों में बड़ा आयोजन कर सरकार को इसी महीने में जिले घोषणा को लेकर चेतावनी दी जाएगी।
 मोहम्मद यूसुफ गौरी व इलियास खान ने कहा कि आचार संहिता लगने से पूर्व कि अब सुजला जिला की घोषणा होनी चाहिए। वरना चुनाव में कांग्रेस को सुजानगढ़, लाडनूं, रतनगढ़, डूंगरगढ़, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में सीधा नुकसान उठाना होगा। धरने में मोहम्मद यूसुफ गोरी, किशोर दास स्वामी, भंवरलाल गिलान, गोविंद जोशी, रामनिवास भाट, गोपाल जोशी, दीनदयाल सेन, मनोज गोयल, विकास सोनी, नरेंद्र मोयल, रमेश सिंघी, ओमप्रकाश स्वामी, मोहित प्रजापत सहित अनेक जनों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ प्रदर्शन कर सुजला जिले के मांग को लेकर नारेबाजी की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।