दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकेंड तक कांपी ज़मीन; हरियाणा के झज्जर में था केंद्र

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकेंड तक कांपी ज़मीन; हरियाणा के झज्जर में था केंद्र

नई दिल्ली, 10 जुलाई — दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई, जबकि भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था। झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में हलका भय का माहौल बन गया, हालांकि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके प्रभाव से हरियाणा के जींद, बहादुरगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी झटके दर्ज किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि झटकों के समय खिड़की-दरवाजे हिलने लगे और कई स्थानों पर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

पिछले छह महीनों में यह तीसरा मौका है जब दिल्ली-NCR में भूकंप दर्ज किया गया है। इससे पहले 19 अप्रैल को अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर दिल्ली तक महसूस किया गया था, जबकि 17 फरवरी को भी इसी क्षेत्र में झटके दर्ज हुए थे।

भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, झज्जर क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील ज़ोन में आता है, जहां हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप के समय आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।