यूकोरी द्वारा उद्योगों पर लगे स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का भारी विरोध।    

Aug 12, 2023 - 15:25
 0
यूकोरी द्वारा उद्योगों पर लगे स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का भारी विरोध।    

  

उद्योगों को भी मिले फ्यूल  सरचार्ज से मुक्ति।

जयपुर। राजस्थान के सभी औद्योगिक संगठनों ने स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का कड़ा विरोध जताया।

 उद्योगों का शीर्ष संगठन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज (यूकोरी) एवं विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने बताया कि घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज समाप्ति के बाद उद्योगों को भी इससे मुक्त करने की मांग राजस्थान के समस्त उद्योग जगत ने उठाई है। फ्यूल सरचार्ज के विरोध में सरकार को चेताने के लिए पूरे राजस्थान में दिनांक 28 मई 2023 को 1 दिन का सांकेतिक उद्योग बंद भी रखा गया था। 

चौधरी ने बताया कि दूसरे राज्यों से बिजली महंगी होने के कारण उद्योगों को चलाना मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में वितरण निगमो ने फ्यूल सरचार्ज 45 पैसे  + स्पेशल फ्यूल सरचार्ज 7 पैसे = 52 पैसे प्रति यूनिट लगाया गया है इससे उद्योगों की लागत और बढ़ गई है जो सहन करने योग्य नहीं है।

 निलेश अग्रवाल, महासचिव यूकोरी ने बताया कि सरकार को सरचार्ज वापस लेना ही था तो व्यवसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी फ्यूल सरचार्ज से मुक्त करना चाहिए था।

महीने के प्रत्येक गुरुवार को सांय 7:00 से सुबह 5:00 बजे तक उद्योगों पर पावर कट हो रहा है, इससे उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है उसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।

सभी उद्यमियों में फ्यूल  सरचार्ज का भारी विरोध है। फ्यूल सरचार्ज 15 दिन में खत्म कर दिया जाए वरना व्यवसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं के संगठनों की कॉमन मीटिंग में आगे की रूपरेखा का निर्णय लिया जावेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।