दुर्गापुरा राजकीय कन्या विद्यालय को स्टार हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के लिए लिया गोद, बांटे बच्चों को 500 से ज्यादा पौधे व उपहार

जयपुर ।आज स्टार हॉस्पिटल द्वारा चलाया जा रहा स्वस्थ जयपुर ग्रीन जयपुर एवं डेंगू मुक्त जयपुर अभियान का 13 वा सेवा शिविर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुरा में संपन्न हुआ.
दुर्गापुर राजकीय स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा पाने वाले स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश के दावत ने
स्कूल की छात्र छात्राओं हेतु चिकित्सा परामर्श निशुल्क देने का वहां संकल्प लिया एवं घोषणा की.
कार्यक्रम में आए डॉ विभोर गुप्ता ने अपना जन्मदिन मनाया, कार्यक्रम में आए अन्य अतिथि दिनेश अग्रवाल (पंच) समाज सेवी राजन टाटावत मदन शर्मा ,मीनाक्षी शर्माने इस अवसर पर 500 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क पौधे वित रीत किये,
कार्यक्रम में पहले सभी शिक्षकों का सम्मान हुआ स्कूल की प्राचार्य उर्वशी वर्मा का स्टार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश के दावत ने माल्यार्पण कर एवं साफा पहना कर उनसे आशीर्वाद लिया,
आजादी के अमृत महोत्सव एवं एवं स्वाधीनता दिवस पखवाड़े का शुभारंभ आज दुर्गापुरा स्कूल में देश भक्ति के गाने व तिरंगा वितरण कर किया गया. क्लासेज में अव्वल आए हुए छात्र-छात्राओं को डॉक्टर रेखा केदावत की तरफ से मेडिकेटेड आइटम शैंपू साबुन गिफ्ट में दिए गए.
बच्चों को पौधे मय गमले एवं उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए. कार्यक्रम में बच्चों के साथ डॉक्टर राकेश के दावत ने देशभक्ति जागृत करने के लिए उनके साथ गीत गाए.
स्टार हॉस्पिटल ने अपने स्कूली सेवा कार्यक्रमों के तहत अब तक आठ हजार निशुल्क पौधे एवं अन्य उपहार बच्चों में वितरित किए हैं एवं आगामी 15 अगस्त तक ताड़केश्वर मंदिर,एवं अन्य जगह तिरंगे वितरण एवं तुलसी वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा.