सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को 1100 रजाई का वितरण 

Nov 26, 2024 - 21:12
 0
सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को 1100 रजाई का वितरण 


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के श्री लोकरंजन परिषद के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस अ बीवीवसर पर सर्दी से सुरक्षा के लिए जरूरतमंदों को भामाशाहों के सहयोग से 1100 रजाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोकरंजन परिषद द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी बाबुलाल बोथरा, शिवरतन सर्राफ, सरितादेवी बोथरा, उषा देवी बरडीया, बाबु कंदोई, प्रकाश बुच्चा, संजय बोथरा, थावरमल बोथरा, राजकुमार कंदौई, विवेक नौलखा, ब्रजमोहन भोजक,
शोभाकांत स्वामी, शंभूदयाल पारीक, शंकरलाल प्रेमानी, माणकचंद भाटी, मनोज सैनी, संपतमल जांगिड़, गौरी शंकर कंदोई, ओम प्रकाश सोनी आदि उपस्थित रहे। संचालन सम्पतमल जांगीड़ ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।