विनायक के 5 छात्रों को गोल्ड 3 को सिल्वर मैडल

(विज्ञापन दाता )
सीकर। शास्त्री नगर स्थित विनायक स्कूल के 5 छात्रों ने गोल्ड एवं 3 छात्रों ने सिल्वर मैडल प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है। संस्था के शारीरिक शिक्षक भवानी सिंह ने बताया कि 5वें नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स एज्यूकेशन एसोसिएशन आॅफ इण्डिया के अन्तर्गत चल रहे स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में 4 से 6 फरवरी 2023 को जयपुर स्थित राजस्थान यूनिर्वसिटी काॅम्पलेक्स में आयोजित स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अण्डर-17 में 100 मीटर रैस में विकास बुरड़क गोल्ड, अण्डर-17 में 400 मीटर रैस में नवीन कुमार मीणा गोल्ड, अण्डर-10 में 400 मीटर स्पीड स्केटिंग में प्रतीक सिंह गोल्ड, अण्डर-17 में 400 मीटर रैस में अनुराग ढीकिया गोल्ड, अण्डर-17 कराटे 42 किग्रा में भरत सिरावता ने गोल्ड मैडल जीत कर विजेता बने। जबकि अण्डर 14 में 100 मीटर रैस में आयुष गिठाला सिल्वर, अण्डर-17 में 52 किलोग्राम कराटे प्रतियोगिता में आर्यन सिंह सिल्वर मैडल एंव अण्डर-17 में 72 किलोग्राम कराटे प्रतियोगिता में सन्दीप महर्षि ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। संस्था के छात्रों की शानदार सफलता पर विजेता छात्रों को संस्था निदेशक रमेश शास्त्री एवं संस्था प्रधान विजय वशिष्ठ ने पुरस्कृत किया।