श्रद्धा के 35 टुकड़े, अब भाई लड़ेगा केस: पहली बार बोले श्रीजय - आफताब बिल्कुल पसंद नहीं था

Jun 1, 2025 - 11:30
 0
श्रद्धा के 35 टुकड़े, अब भाई लड़ेगा केस: पहली बार बोले श्रीजय - आफताब बिल्कुल पसंद नहीं था
श्रद्धा के 35 टुकड़े, अब भाई लड़ेगा केस: पहली बार बोले श्रीजय - आफताब बिल्कुल पसंद नहीं था

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब न्याय की लड़ाई उसका छोटा भाई श्रीजय लड़ेगा। 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या कर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसके 35 टुकड़े किए थे। पिता विकास वालकर इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन हाल ही में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। अब श्रीजय पहली बार सामने आए हैं। उन्होंने कहा, 'श्रद्धा से आफताब को अनबन थी तो छोड़ भी सकता था, ये सब क्यों किया?'

उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में पूरा परिवार बिखर गया। पहले मां का निधन हुआ, फिर बहन की हत्या और अब पिता भी चले गए। दादी को बुआ अपने साथ ले गई हैं और अब श्रीजय घर में अकेले हैं। वे खुद खाना बनाकर जैसे-तैसे जीवन चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे सामने अब सिर्फ एक मकसद है – दीदी को इंसाफ दिलाना।'

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।