सेवा ही संकल्प..‘हम काम करते है और वो सिर्फ मार्केटिंग’: मुख्यमंत्री गहलोत

Dec 17, 2022 - 16:21
 0


जयपुर टाइम्स/जयपुर।  (कासं)मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के चार साल पूरे होने एक ओर अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तो केंद्र की नीतियों पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सरकार बनी और जन घोषणा पत्र बनाया, उसे सरकारी दस्तावेज बनाया। हमारी नीति और नियति साफ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सरकार वादों को भूल जाती है। हमरो चिरंजीवी, ओपीएस, आजीएचएस, योजना लागू की है।  सोच समझकर कदम उठाया है। नीति आयोग सहित कई लोग ओपीएस के खिलाफ बोल रहे है। आजादी के बाद से ओपीएस के रहते हुए ही देश में विकास हुआ है। 35 साल सर्विस के बाद कोई नही पूछता, अगर पेंशन मिलेगी तो परिवार के लोग पूछते है। 
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने मांग की है कि सोशल सिक्योरिटी की देश में पॉलिसी बनानी चाहिए। राज्य भी हिस्सा देने को तैयार है। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी के सपनों का उपयोग मोदीजी ने किया है। आईटी का सबसे ज्यादा फायदा प्रधानमंत्री ने ही उठाया है। गहलोत ने कहा कि  हमारा विकास में मॉडल बना है, मोदीजी अपना मॉडल खुद जाने। सीएम ने कहा कि आज देश में यह स्थिति है कि लिखने वालों को जेल में डाल दो। ईडी, सीबीआई, का दुरुपयोग हो रहा है, देश संकट से गुजर रहा है है, सीमाओँ पर तो सैनिक मुकाबला कर लेंगे, वो तो सक्षम है। 
सीएम ने गौसवा का जिक्र करते हुए कहा कि गायों के लिए हमने अनुदान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि हम काम करके दिखाते है जबकि भाजपा वाले सिर्फ मार्केटिंग करना जानते है। सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे है कि कोई कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बैंकों के कर्ज माफी का केंद्र को फार्मूला दिया है, देश में पूंजीपतियों के कर्ज माफ हुए है। हम महंगाई की मार काम करना चाहते है। इस दिशा में योजनाओं को ले रहे है। बजट में और भी योजनाएं ला रहे है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।