भीलवाड़ा के स्काउट्स गाईड ने राष्ट्रीय जम्बूरी में साईकिल पर पर्यावरण बचाने का संदेश

Jan 10, 2023 - 16:04
 0
भीलवाड़ा के स्काउट्स गाईड ने राष्ट्रीय जम्बूरी में साईकिल पर पर्यावरण बचाने का संदेश

 

गुरला/ राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय हलेड़ का स्काउट ट्रूप पाली में चल रही 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग ले रहा है  ट्रूप प्रभारी स्काउटर शारीरिक शिक्षक जो साइक्लिस्ट भी हे वह अपनी साईकिल से जम्बूरी में भ्रमण करते हे व पूरे देश व विदेशों से आये स्काउट गाइड व उनके प्रतिनिधियों को साईकिल चलाने व पर्यावरण बचाने के लिये संदेश भी दे रहे हे ।जम्बूरी में पूरे देश से 37000 से ज़्यादा स्काउट व गाइड भाग ले रहे हे 
समापन 9 जनवरी को हुआ जिसके के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर थे । साथ ही राष्ट्रीय युवा महोत्सव भी जम्बूरी स्थल पर 11 व 12 जनवरी को मनाया जाएगा

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।