जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगेगी सवाई भवानी सिंह की मोम प्रतिमा: रॉयल दरबार सेक्शन में होगा स्थान, पुण्यतिथि पर 'क्ले फेस' का फर्स्ट लुक जारी

Apr 16, 2025 - 11:29
 0
जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगेगी सवाई भवानी सिंह की मोम प्रतिमा: रॉयल दरबार सेक्शन में होगा स्थान, पुण्यतिथि पर 'क्ले फेस' का फर्स्ट लुक जारी

जयपुर राजघराने के गौरव और महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की मोम की प्रतिमा अब नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में दर्शकों को देखने को मिलेगी। उनकी 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 16 अप्रैल को प्रतिमा के ‘क्ले फेस’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया। यह स्टैच्यू म्यूजियम के "रॉयल दरबार सेक्शन" का हिस्सा होगा, जहां पहले से ही राजस्थान के ऐतिहासिक राजाओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं।

ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह भारत-पाक युद्ध में उनकी वीरता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। न केवल सैन्य सेवा में उनका योगदान अहम रहा, बल्कि सामाजिक कार्यों और जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सवाई भवानी सिंह की प्रतिमा न सिर्फ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी होगी। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। म्यूजियम प्रबंधन ने बताया कि प्रतिमा पर काम अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही दर्शकों के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।