बापा सेवा सदन की जमीन में बनने वाले अस्पताल के विरोध में आरएलपी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौपा ज्ञापन देकर चक्का जाम की दी चेतावनी

सरदारशहर। कस्बे के वार्ड 18 में वर्षों से बंद पड़ी बापा सेवा सदन की जमीन में उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा होते ही दलित समाज के लोगों के साथ आरएलपी पार्टी के नेताओं ने एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को लालंचद मूंड व ओमकार बाली के नैतृत्व में ज्ञापन सौंपा। आरएलपी नेता ओमकार बाली ने बताया कि बापा सेवा सदन स्कूल, सर्वाेदय छात्रावास राजनैतिक षडयंत्रों के कारण बंद कर दिया है। जबकि यहां पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने अपने पिता के नाम भवंरलाल शर्मा उप जिला अस्पताल बनाने जा रहे है। जबकि यह जगह बापा सेवा सदन की जमीन एसी वर्ग के लोगों को काम में लेने के लिए यह जमीन अलोट की गई है। यहां पर दलित समाज से जुड़ी हुई कोई संस्थान बने तो कोई दिक्कत नहीं है। इसके कारण पूरा दलित समाज बनने वाले अस्पताल के विरोध में उतर चुका है। अखिल भारतीय धाणका युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरूवचन ने बताया कि अगर यह अस्पताल डॉ भीमराव अम्बेंडकर के नाम से बने तो कोई दिक्कत नही है। जबकि इस जगह पर पूर्व विधायक स्व भंवरलाल शर्मा के नाम से अस्पताल बनाना गलत है। लोगों ने बताया कि विधायक शर्मा की भी सरदारशहर में बहुत जगह है। उस जगह पर अस्पताल बनाए दलित समाज की जगह पर इनका कोई अधिकार नहीं है। अस्पताल के विरोध में तहसील के आगे धरना भी चल रहा है। मूंड ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आरएलपी चक्का जाम करेगी। इस मौके पर सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, शिव चौधरी, रूपाराम सारण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।