विधायक राजपुरोहित के नेतृत्व में किसानों की जिला कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक।

Jun 18, 2024 - 21:36
Jun 18, 2024 - 22:02
 0


जालौर से जालम सिंह ऊण


आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व विधानसभा क्षेत्र के किसान जिला कलेक्टर जालौर से मिलकर फसल बीमा 2023 (खरीफ) को लेकर बीमा क्लेम के भुगतान को समीक्षा बैठक हुई, जिसमें किसानों ने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को समस्यायों से अवगत कराया कि फसल खराबा का बीमा कंपनी प्रीमियम लेने के बाद हठधर्मिता की वजह से क्लेम नहीं दे रही है जो किसानों के साथ खिलवाड़ है और बताया कि बीमा कंपनी द्वारा क्रॉप कटिंग को लेकर आपति दर्ज लगातार मामलों को लंबित किया जा रहा है एवं पटवार मंडल अनुसार आंकलन रिपोर्ट, व्यक्तिगत फसल खराबा दर्ज रिपोर्ट, बीमा क्षतिपूर्ति राशि का विवरण/भुगतान सहित विषयों को लेकर बीमा कंपनी किसानों को गुमराह कर रही है तथा 14 दिसम्बर को बीमा कंपनी द्वारा आपत्ति दर्ज की जिसको खारिज करते हुए बीमा क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान करने के निर्देश दिए थे उसके उपरांत भी बीमा कंपनी द्वारा भुगतान को नजरंदाज किया जा रहा है, इस दौरान जिला कलेक्टर ने कंपनी के जिला कोरिनेटर अनिल पाटीदार को निर्देश देते हुए कहा कि 21 जून तक क्लेम राशि किसानों के खातों में डाली जावे एवं कंपनी द्वारा अवहेलना करने पर कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करवाने की कार्यवाही अमल लाने को भी चेताया गया, इस सभी प्रकार की मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने बीमा कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी, इस दौरान किसान नेता ईश्वरसिंह थुम्बा, पंचायत समिती सदस्य माधोसिंह नारवना, सरपंच हुकमसिंह, सूर्यवीरसिंह निंबला, शैतानसिंह, रामसिंह पांचोंटा, किशोरसिंह अजीतपुरा, जोगभारती देवकी, गोरधनसिंह सांकरणा,  अजयपालसिंह, भगवतसिंह सहित कई किसान मौजूद रहें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।