पर्यावरण दिवस पर डॉ लक्ष्मी पारीक द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन ।

Jun 6, 2023 - 14:41
 0
पर्यावरण दिवस पर डॉ लक्ष्मी पारीक द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन ।

जयपुर राजस्थान एनवायरमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एस. एस. जी. पारीक पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर, की प्राचार्य डॉ विजयलक्ष्मी पारीक  कि पर्यावरण पर आधारित पुस्तक वन संसाधनों का प्रबंध (राजस्थान के विशेष संदर्भ मे ) का विमोचन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा किया गया। साथ ही  पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया जो कि महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी पारीक ने बताया कि इस पुस्तक में पर्यावरण संबंधी सभी जानकारी दी गई है एवं सरल भाषा का प्रयोग किया गया है आने वाले समय में यह पुस्तक बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।