सामाजिक जनजागृति पैदल यात्रा को राठौड़ ने किया रवाना

Oct 25, 2024 - 23:21
 0

 
जयपुर टाइम्स 
तारानगर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा युवा नेता प्राक्रम राठौड़ ने ने शुक्रवार को सामाजिक जनजागृति पैदल यात्रा को भगवान परशुराम सर्किल से झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा को रवाना करते हुए  राठौड़ ने कहा कि ये यात्रा समाज सुधार में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह राठौड़ ने कहा कि यात्रा के क्षेत्र में एक सुधार की नई पहल होगी। विद्युत विभाग, नगरपालिका आदि पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश जांगिड़, आईजीएनपी अधिशाषी अभियंता प्रभुसिंह राठौड़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया, सीडीपीओ शिवराजसिंह राजवी, अधिशाषी अधिकारी अजय प्रतापसिंह, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, एडवोकेट जितेंद्र सिंह, सरपंच धर्मवीर सिंह राठौड़, कानसिंह बड़गुजर, प्रदीप सिंह राठौड़, संदीप सिंह राठौड़, जीवणसिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौड़, सुशील राजपुरोहित, सुमेरसिंह सोनगरा सुशील सरावगी, लीलाधर बागोरिया, अयूब पटवा, जसवंत स्वामी, श्रीचंद छापरवाल, मोहम्मद तैयब, पीटीआई रामसिंह माहीच, नंदू मेघवाल, जयदेव सिंह राठौड़, महावीर  सैनी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पैदल यात्रा रवाना हुई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।