राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी रहे विराटनगर क्षेत्र के दौरे पर

Jun 10, 2023 - 15:28
 0
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी रहे विराटनगर क्षेत्र के दौरे पर

जयपुर में कांग्रेस सरकार की योजनाओं की विफलता और भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 को होगा प्रदर्शन 

 राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी विराटनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू 

विराटनगर।केंद्र की भाजपा सरकार 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण जनसंपर्क से जनसमर्थन कार्यक्रम आंतेला के निजी होटल  में हुआ। राजस्थान से राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कार्यकर्ताओं को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।विराटनगर पूर्व विधायक डॉ. फूलचन्द भिंडा मुख्य अतिथि रहे और जयपुर उत्तर जिला अध्यक्ष जितेंद्र जी शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे, विशिष्ट अतिथि पावटा प्रधान पूजा चोधरी, निर्मल पंसारी रहे।तिवाडी  ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करने को कहा अल्प संख्यकों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार की सराहना की, इसके साथ ही भारत की विदेश नीति के कारण विदेशों में जो भारत का डंका बज रहा है उसके बारे में कार्यक्रताओं को बताया, तिवारी ने प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की राज्य की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार को छोड़कर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाए इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 13 तारीख को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुंचे कांग्रेस सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हों।वही जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुंचने को कहा,हरिप्रसाद बल्लीवाल,देवनारायण लटाला, रत्ना कुमारी, कैलाश  ताखर , किशन गुरुजी ने भी अपने विचार प्रकट किए।इस दौरान वही आईटी सेल प्रभारी तेजपाल गुर्जर, कैलाश ताखर, गिरिराज शर्मा,हरिप्रसाद बल्लिवाल,गौरव यादव, कुलदीप धनकड़,निर्मल  जिला महामंत्री, बद्री चौहान जिला मंत्री SC मोर्चा,बाबूलाल चौधरी, महेश हलसर, जगन चौधरी, भागीरथ यादव, गौरव यादव, सरदारमल यादव,मण्डल अध्यक्ष प्रकाश राठी, अनिल शर्मा, बाबूलाल चौधरी, महामंत्री खेमसिंह, मामराज रैया, तेजपाल गुर्जर, महेश सैनी, ओमप्रकाश यादव, मनोहर राजपूत,भोमराज चेची, बाबूलाल मीणा, सत्यनारायण सैनी,बाबूलाल सैनी, महेश मोदी, गोकुल शर्मा, कृष्ण मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे l

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।