उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण संवर्धन जागरूकता के लिए की दौड़ आयोजित उपभोक्ता जागरूकता के लिए नई पहल

Sep 16, 2023 - 15:12
 0


 
खैरथल। खैरथल-तिजारा जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं जागरूकता के लिए दौड़ का आयोजन कृषि उपज मंडी उद्यान किसान एग्रो टावर, खैरथल में किया गया।
जिला रसद अधिकारी प्रशांत यादव ने बताया कि कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के अधिकारों के संवर्धन एवं जागरूक करने के लिए के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई जिसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही दौड़ का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर रमन यादव, रेखा परवर्तन अधिकारी, अशोक शर्मा परवर्तन निरीक्षक सहित कार्मिक व अनेक उपभोक्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।