रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा

राजगढ़
टहला थाना क्षेत्र के धौलान गांव में रविवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष हो गया। टहला थानाधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि थाना क्षेत्र के धौलान गांव में रास्ते के विवाद को लेकर झगड़े की सूचना मिली। सूचना पर टहला थाना व राजगढ़ थाना पुलिस मय जाब्ते पहुंची। जहां दोनों पक्षों के घायल लटूरराम, लेखराज, मोनिका, नहनी, मुस्कान, हरलाल, विश्राम, छोटी देवी, गुड्डी, काली देवी को राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।