राजावास में 1.12 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिक्षक नई पीढ़ी के शिल्पकार: डॉ. पूनियां

जयपुर। भाजपा हरियाणा प्रभारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा के राजावास में 1.12 करोड़ रुपये की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें पशु चिकित्सालय उपकेंद्र, सामुदायिक भवन, विद्यालय कक्षा-कक्ष, बास्केटबॉल मैदान और सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में विधायक प्रशांत शर्मा, जिला प्रमुख रमा देवी और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इसके बाद डॉ. पूनियां ने राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों की समाज और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा, "शिक्षक नई पीढ़ी को तराशने का कार्य करते हैं और संस्कार व शिक्षा की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। गुरु का सम्मान सदैव सर्वोपरि है।"
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। अधिवेशन में प्रदेशभर के शिक्षक शामिल हुए और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई।