स्वामी समाज के महासम्मेलन को लेकर जनसम्पर्क जारी 

Nov 5, 2024 - 21:55
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। आगामी 9 व 10 नवंबर को गुढ़गौढ़जी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय स्वामी समाज महासम्मेलन को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी समाज के लोगों ने संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में महासम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया। प्राचीन वैष्णव मठ गोपालपुरा के महंत तनसुखदास स्वामी, उप सरपंच गणपत दास स्वामी, भंवरदास स्वामी, हरिदास स्वामी, प्रकाश स्वामी, भंवर दास छापर, सुभाष स्वामी, किशोर दास स्वामी सहित अन्य लोगों ने गोपालपुरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क किया। किशोर दास स्वामी ने बताया कि स्वामी समाज के महासम्मेलन में सामाजिक एकता, सांगठनिक मजबूती व गौरवशाली धार्मिक परंपरा के रक्षण, संरक्षण, संवर्धन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों, मंदिर डोली भूमि समस्या, संगठन, शिक्षा सहित अनेक मुद्दों पर दो दिवसीय सम्मेलन में चर्चा, चिंतन व मंथन होगा। सुजानगढ़ शहर में धन्नावंशी बैरागी स्वामी समाज अध्यक्ष विनोद भास्कर, छापर में एडवोकेट सूर्य प्रकाश स्वामी, बीदासर में पदमदास स्वामी व जगदीश स्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता संपर्क कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण अंचल में आबसर के पूर्व सरपंच केशव दास स्वामी, सीताराम स्वामी, गणपतदास स्वामी, प्रेमदास स्वामी की टीम जनसंपर्क कर अधिकाधिक संख्या में समाज के लोगों को महासम्मेलन में गुढ़ा पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।