डिलीवरी पोईंट स्टाफ को दिया प्रशिक्षण

Mar 18, 2023 - 14:32
 0
डिलीवरी पोईंट स्टाफ को दिया प्रशिक्षण


चूरू। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डिलीवरी पोईंट स्टाफ की जन्मजात बच्चों की रोग विकार की पहचान का प्रशिक्षण कार्यक्रम डीईआईसी सेन्टर पर आयोजित किया गया।  जिसमे सरदारशहर व चूरू खंड से डिलीवरी पोईंट स्टाफ के कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया।  सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मे जन्मजात बच्चों की पहचान डिलीवरी पोईंट पर ही करनी है।  जिससे रोग ग्रस्त बच्चों का समय पर उपचार हो सके । जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्वास मथूरिया ने बताया कि योजना मे रोग ग्रस्त बच्चों को उच्च स्तरीय निशुल्क उपचार की सुविधा निजी पेनलित अस्पतालों मे उपलब्ध है। एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के समन्वयक मालसिंह, प्रशिक्षक डॉ. सुनील शर्मा. डॉ. संजय तंवर व डीईआईसी मैनेजर बिजेन्द्र भाटी ने प्रतिभागियों को जन्म जात रोग की पहचान व कार्यक्रम सम्बंधित  जानकारी दी।। जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपने संस्थान की कायाकल्प नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के लक्ष्य प्राप्ति व गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की प्राप्ति करना अहम बताया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।