गौसेवा के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए

Feb 23, 2023 - 14:56
 0
गौसेवा के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए

खैरथल। श्रद्धा संस्था खैरथल की ओर से गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए महंत सीमा बाई गौशाला को 51 हजार रुपए चारे के लिए भेंट किया। श्रद्धा संस्था के संस्थापक कमलेश गोटेवाला व प्रवक्ता पंकज खुराना ने बताया कि भूड़ावाली क्षेत्र में स्थित सीमा बाई गौशाला के गौ सेवा कार्य को देखते हुए संस्था की ओर से 51000 रुपए चारे के लिए दिए। इस दौरान महंत सीमा बाई, डॉ प्रदीप मालिक, राजेश आचार्य, विष्णु गुप्ता व पम्मी मांधु मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।