प्रधानमंत्री ने बढ़ाया तिरंगा का मान,सेना को किया मजबूत-पूनिया

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया तिरंगा का मान,सेना को किया मजबूत-पूनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य एवं कुशल नेतृत्व में चूरू में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया एवं झुंझुनूं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में विजय संकल्प का शंखनाद हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा भाजपा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि, चूरू जिले का किसान और नौजवान पूरी दुनिया में अपने परिश्रम के लिये मशहूर है, क्योंकि इतनी प्रतिकूलता में खेती को जिंदा रखने का काम चूरू जिले का किसान करता है, जो विकट परिस्थितियों में भी धरती को अन्नपूर्णा बनाता है।

चूरू की एक दूसरी खूबी भी है कि यहां के किसान और नौजवानों ने अंग्रेजों, मुगलों और सामंतों के खिलाफ भी संघर्ष किया, इतिहास भी इस बात का गवाह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश बदलने की बात कर रहे हैं, किसानों की दशा बदलने की बात कर रहे हैं, सड़क बनाने की बात कर रहे हैं, महिलाओं को सशक्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन चूरू में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है, वह केवल एक ही बात कह रहे हैं कि टिकट कट गया, उनको ना जनधन से मतलब है, ना उज्ज्वला से मतलब है, ना पीएम किसान सम्मान निधि से मतलब है, वह ना फसल बीमा, ना कोरोनाकाल के मोदी सरकार के कार्यों की बात की, ना पीएम आवास की बात की, पिछले 33 सालों में भाजपा ने राहुल कस्वां के पूरे परिवार को टिकट दिए, अब एक गरीब किसान परिवार में जन्मे खेल के जरिए पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले देवेंद्र झाझडिया को टिकट देने से इनको पीड़ा क्यों हो रही है।

भाजपा को अपनी माँ समान कहने वाले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल कस्वा और इनके पूरे परिवार को भाजपा ने बहुत मान सम्मान दिया, देवेंद्र झाझडिया को टिकट मिलने पर राहुल कस्वां को बड़ा मन रखकर इनका साथ देना चाहिए था, इनके साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन वह तो परिवारवाद और अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए पाला बदलकर कांग्रेस पार्टी की गोद में जा बैठे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भगवान राम की महिमा का मंडन किया, अनुच्छेद 370 को हटाकर तिरंगे का मान किया, मातृशक्ति वंदन के जरिए 33% रिजर्वेशन के माध्यम से माता बहनों का सम्मान बढ़ाया, जो दिव्यांगों को मजबूत करते हैं, जो खिलाड़ियों को ताकत देते हैं, भारत की सेना को मजबूती देते हैं, जो हर घर तक जल पहुंचाते हैं, गरीबों को मकान की सुविधा देते हैं, राजस्थान में भी जो विकास की बयार बह रही है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा की डबल इंजन की भजनलाल सरकार संकल्पित होकर विकास कर रही है।