प्रवीण ने पिर्यसन पीटीई परीक्षा पास की

Dec 18, 2025 - 15:34
 0
प्रवीण ने पिर्यसन पीटीई परीक्षा पास की


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय लुहारागाड़ा स्थित सीताराम कॉलोनी में रहने वाले 19 वर्षीय प्रवीण प्रजापत ने पिर्यसन पीटीई एकेडमिक परीक्षा पास की है। उनका ऑवरऑल स्कोर 59 रहा। ये परीक्षा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा दक्षता को परखने के लिए आयोजित की जाती है, जो विदेश में उच्च शिक्षा, वर्क वीजा और माइग्रेशन के लिए मान्य है। अशोक कुमार प्रजापत व प्रमीला प्रजापत के पुत्र प्रवीण ने हिंदी मीडियम में रहते हुए ये सफलता हासिल की है। प्रवीण की सफलता पर समाज के लोगों ने खुशी जताई, वहीं सफलता का श्रेय शिक्षक अंकित भारद्वाज को दिया।

फोटो केप्शन: सुजानगढ़-प्रवीण प्रजापत।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।