48 साल की मेड से रेप मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, वीडियो और साड़ी बने सबूत; बेंगलुरु कोर्ट का फैसला, उम्रकैद की सजा तय मानी जा रही

48 साल की मेड से रेप मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, वीडियो और साड़ी बने सबूत; बेंगलुरु कोर्ट का फैसला, उम्रकैद की सजा तय मानी जा रही

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने कर्नाटक के ताकतवर रेवन्ना परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अपनी मेड से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट में पेश हुए 113 गवाहों, मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता की गवाही, और एक वीडियो के साथ साड़ी को सबूत बनाया गया। यह घटना प्रज्वल के हासन स्थित फार्महाउस पर हुई थी, जहां 48 वर्षीय पीड़िता बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी।

चार साल तक लगातार कानूनी लड़ाई लड़ने वाली महिला ने न्याय की उम्मीद नहीं छोड़ी। कोर्ट ने 1 अगस्त को अपना फैसला सुनाया, जिसके बाद प्रज्वल कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ा। यह प्रज्वल के खिलाफ चार आपराधिक मामलों में पहला है जिसमें सजा मिली है।

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बाकी मामलों में भी दोष साबित होते ही उसे उम्रभर जेल में रहना होगा? कर्नाटक की राजनीति में यह फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है।