भगवा वाहन रैली एवं रामनवमी शोभायात्रा के लिए पोस्टर विमोचन 

Mar 18, 2023 - 15:18
 0
भगवा वाहन रैली एवं रामनवमी शोभायात्रा के लिए पोस्टर विमोचन 

सीकर। लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गनेड़ी स्तिथ प्रणयाश्रम आश्रम के महाराज  निर्वर्तीनाथ महाराज के हाथों से सीकर में होने वाली भगवा वाहन रैली एवं रामनवमी शोभायात्रा के लिए पोस्टर विमोचन करवाया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया नेछवा,गनेड़ी,काछवा,सेवद, विजयपुरा,खाकोली सहित अनेक गांवों में निमंत्रण दिया गया।
इस दौरान रैली सहसंयोजक आशीष कुल्हरी, मनोज ढाका, सुमित जोशी,उमेश शर्मा, अंकित सैनी,संदीप सेवद,रवि शर्मा सहित अनेक भगवा कार्यकर्ता शामिल रहे।
गांवों में जगह जगह जय श्री राम के नारे लगे एवं युवाओं में भगवा वाहन रैली ओर हिन्दू नववर्ष को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 5000 दुपहिया वाहन आने की संभावना रहेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।