हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पीर बाबा के मेले में उमड़ा जनसैलाब

विराटनगर।कस्बे निकटवर्ती बागावास चौरासी में काली पहाड़ी स्थित पीर बाबा की दरगाह पर रविवार को मेला,सत्संग सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन । मेले के दौरान कुश्ती दंगल,लंबी कूद, ऊंची कूद सही कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । मेले के दौरान कस्बे सहित आसपास के गांव लोबडास, जवानपुरा,धोली कोठी,देवन,शाहपुरा के लोगों ने पीर बाबा की दरगाह पर धोक लगाकर क्षेत्र में अमन-चैन की कामना की । मेले के दिन गांव के हर परिवार से पीर बाबा की दरगाह पर दाल-बाटी,चूरमा का भोग लगाया जाता है,जिससे लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है ।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।