चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया

Jul 22, 2023 - 17:01
 0
चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया

नीमकाथाना पाटन, (निंस)। पाटन क्षेत्र के ग्राम रायपुर की ढाणी भौजाला में शनिवार को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलवा कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद  की पालना में आज ढाणी भौजाला तन रायपुर तहसील पाटन की भूमि खसरा नंबर 1341 रकबा 10.97 हेक्टयर क़िस्म चारागाह में अतिक्रमण हटाया गया। 
अतिक्रमणकारियों ने ढाणी भौजाला के बजरंग सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सतवीर सिंह, जगमाल सिंह, रणजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने करीब 30 बीघा चारागाह जमीन पर बाजरे की फसल बुवाई कर,10 बीघा जमीन पर पुख्ता चारदीवारी लगाकर,तारबंदी करके , कच्चा पारा ,रूडी डालकर अतिक्रमण किया हुआ था।
साथ ही अतिक्रमणकारियों द्वारा आसपास की ढाणियों में जाने वाले रास्ते में भी पक्की दीवार रास्ता अवरुद्ध कर रखा था।
जिस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण तथा चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण ,पक्की दीवार, पारे आदि हटाए गए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों  को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण ना करने बाबत पाबंद  किया गया।
अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान पाटन के नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, पटवारी अमर सिंह मीणा ,पटवारी चारुमित्र ,गिरदावर नेतराम, थानाधिकारी पाटन थानाधिकारी राजेश सिहाग, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।