वंदे भारत और सस्ती उड़ानों के कारण रोडवेज बसों का यात्रीभार 49% घटा जयपुर-दिल्ली रूट पर रोडवेज चलाएगा नई एसी बसें

Oct 16, 2024 - 13:05
 0

राजस्थान रोडवेज जल्द ही जयपुर-दिल्ली और जयपुर-उदयपुर रूट पर नई एसी बसें शुरू करने जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन और किफायती हवाई किराए के कारण रोडवेज की सुपरलग्जरी वॉल्वो बसों में यात्रियों की संख्या में 49% की गिरावट आई है। अब रोडवेज प्रशासन ने इस रूट पर सस्ती एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्री कम किराए में एसी यात्रा का लाभ उठा सकें।

नई एसी बसों का किराया 545 रुपये तय किया गया है, जो वॉल्वो बसों से 205 रुपये कम है। जयपुर-दिल्ली रूट पर 8 और जयपुर-उदयपुर रूट पर 2 एसी बसें शुरू की जाएंगी। साथ ही, मौजूदा सुपरलग्जरी बसों का किराया भी 100 रुपये तक घटाया जाएगा। यह कदम यात्रियों को रोडवेज बसों की ओर वापस आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।