सतीश पूनियां को हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां को प्रदेशभर से शुभकामनाएं प्राप्त हुईं। जयपुर स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और पदाधिकारी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, सुमित गोदारा, सांसद लुंबाराम चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
पूनियां को बधाई देने वालों में विधायक हमीर सिंह भायल, शोभा चौहान, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, निर्मल कुमावत, रुपाराम मुरावतिया, भाजपा राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला, जयपुर पूर्व के मेयर पंकज जोशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जयपुर जिला अध्यक्ष चेतन कुमावत, भाजपा प्रदेश पैनलिस्ट राखी राठौड, मनीष पारीक, सुरेश गर्ग और अशोक शेखावत भी शामिल थे।
कार्यक्रम में भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा सहित प्रदेशभर के कई अन्य नेताओं ने भी सतीश पूनियां को हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी। पूनियां ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पार्टी की सामूहिक मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का परिणाम है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए हरियाणा में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।