ढाका में मंदिर आर्मी के हवाले हिंदुओं में दहशत
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद देश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। खासकर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। ढाका से करीब 200 किमी दूर जसोर की कोना चक्रबर्ती ने बताया कि 5 अगस्त को उनके घर पर भीड़ ने हमला कर दिया। उनके पिता किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन अब भी पूरे परिवार में डर व्याप्त है।
देश के 64 में से 52 जिलों में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। ढाका में हिंदुओं ने शाहबाग इलाके में प्रदर्शन किया, लेकिन शहर से बाहर जाते ही उनकी जान खतरे में पड़ जाती है।
ढाका के रमना काली मंदिर के बाहर आर्मी तैनात की गई है। मंदिरों पर हमले की आशंका के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां बांस और टिन से रास्ते बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से हालात बेहद नाजुक हैं और वे हर वक्त किसी अनहोनी के डर में जी रहे हैं।
अल्पसंख्यक समुदाय अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ‘हिंदुओं की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगाए और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।