ए एन पब्लिक स्कूल चौमू में कैरियर काऊंसिल पर आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 

Mar 31, 2023 - 16:18
 0
ए एन पब्लिक स्कूल चौमू में कैरियर काऊंसिल पर आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 

चौमू निस। राधास्वामी बाग स्थित सीबीएसई माध्यम की प्रतिष्ठित ए एन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों, शिक्षकों व कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए विषय चयन, कैरियर पैटर्न व समावेशी परवरिश पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में निदेशक बलबीर चौधरी व स्कूल प्राचार्य अमरिश शर्मा ने स्वागत व अभिनंदन संस्कार का निर्वहन करते हुए आमुखीकरण कार्यक्रम के विषय को पटल पर रखा। कार्यक्रम के मुख्य संदर्भ वार्ताकार डाॅ जितेन्द्र कुमार लोढ़ा ने अपने तकनीकी सत्र में कैरियर काऊंसिल व विद्यार्थी विकास के लिहाज़ से अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की भूमिका व कैरियर पैटर्न की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशन के समावेशी परिवेश के अनेकानेक अभ्यास व टिप्स बताएँ। इस अवसर पर डाॅ लोढ़ा ने अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों से कैरियर चयन को लेकर होने वाली गलतियों व उपचारात्मक दृष्टिकोण पर गहन चर्चा करते हुए सदन की जिज्ञासाओं का समाधान सत्र भी संचालित किया। दूसरे तकनीकी सत्र में इंजीनियर अभिषेक चौधरी ने कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय मे रोजगार की सम्भावनाओं पर विस्तार से अपना वक्तव्य प्रकट किया। कार्यक्रम का सफ़ल संयोजन स्कूल के काॅर्डिनेटर डाॅ. के एल कुमावत ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।