ऑपीनियन लीडर मीट का आयोजन

Oct 27, 2024 - 21:47
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। ऑपीनियन लीडर मीट कार्यक्रम का आयोजन तोदी मोटर्स पर किया गया। कार्यक्रम में सभापति निलोफर गौरी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, उप सभापति अमित मारोठिया, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल आदि मंचस्थ रहे। व्यवस्थापक शुभम तोदी ने आयोजकीय पृष्ठ भूमि को रेखांकित किया। उसके बाद मंचस्थ अतिथियों ने विचार प्रकट करते हीरो कंपनी बाईक व अन्य मॉडर्ल्स के फीचर्स की सराहना की। सुशील तोदी, प्रदीप तोदी आदि ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। संचालन डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। इस दौरान एडवोकेट सलीम खान, पार्षद जाकिर क्याल, मुकुल मिश्रा, इदरीश गौरी, पार्षद आसिफ अली चौहान, इस्माईन खान, प्रहलाद जाखड़, गणेश मण्डावरिया, कमल दाधीच, कमल तापड़िया, इरशाद गौरी, पार्षद मधु बागरेचा, पार्षद लक्ष्मीपत प्रजापत, पार्षद दीनदयाल पारीक आदि लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।