एक प्रयास संस्था द्वारा दो कन्याओ का किया कन्या दान

Nov 13, 2024 - 22:14
 0
एक प्रयास संस्था द्वारा दो कन्याओ का किया कन्या दान

अलवर

एक प्रयास संस्था द्वारा देवउठनी एकादशी पर दो कन्याओ का कन्यादान किया गया जानकारी देते हुए डॉ. मंजू अग्रवाल ने बताया कि यह अभी तक 27 वी कन्याए थी जिनका कन्यादान संस्था द्वारा किया गया है। इस अवसर पर आवयश्क घरेलू सामान दिया गया वही माँ तुलसी की पूजा की गई। इस अवसर पर डॉ. मंजू अग्रवाल, पिंकी गर्ग, आशा मित्तल, शोभा अग्रवाल, वंदना गुप्ता, सुनीता, सविता, कुसम, अरुणा आदि महिलाए मौजूद रही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।