शहीद दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन किए अर्पित 

Jan 30, 2025 - 21:57
 0
शहीद दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन किए अर्पित 

अलवर। शहीद दिवस के अवसर पर मिनी सचिवालय में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम शहर बीना महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. तेजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अलवर प्रतीक जुईकर सहित अधिकारी व कार्मिकों ने गांधीजी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति भी हुई तथा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहादत देने वाले अमर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।