तिक्रमण मामले में रतनगढ़ से जांच करने पहुंचे अधिकारी

Nov 3, 2024 - 22:44
 0


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के रेल्वे स्टेशन पर अतिक्रमण को लेकर विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र भांभू ने स्थानीय निवासीयों के साथ रविवार को रेल्वे विभाग के एसएसई ओम सुरेश भगासरा रतनगढ़ से मुलाकात कर रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि रेल्वे विभाग की उदासीनता के चलते रेल्वे स्टेशन के आसपास लोगों ने रेल्वे की भूमि पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आमजन को अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जिस पर अधिकारीयों ने कहा कि वो जांच कर रहे हैं उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी भांभू ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण की जानकारी से अवगत करवाया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस अवसर पर गोपालसिंह भाटी, सत्यनारायण सैनी, अनिल सैनी, किशनलाल सैनी, महेश कुमार शर्मा, राजकुमार माली, रामलाल स्वामी, पवनसिंह चौहान व रूपेश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।