प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

चूरू। अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार दोपहर पदौन्नति नियम व वेतन विसंगति के निस्तारण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रयोगशाला सहायकों ने मांगों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रयोगशाला सहायकों ने बताया कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर की ओर से पांच वर्षो से प्रयोगशाला सहायक कर्मचारियों की पदौन्नति व वेतन विसंगति की मांग सरकार पूरी नहीं कर रही है। उनकी मांगे पांच सालों से विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर सौहार्दपूर्ण वार्ता कर ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश भर में प्रयोगशाला सहायक कर्मचारियों की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार प्रयोगशाला सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश स्तर तक पहंुचायी है। मगर इसके बाद भी सरकार ने हमारी मांगों की कोई ध्यान नहीं दिया गया। ज्ञापन देने वालों में सुभाष राजपुरोहित, भागीरथ, महमूद अली, सुरेन्द्र सैनी, राशीद खान, सुरेन्द्र तंवर, साजीद, राकेश जांगिड़, निशा, माजीद खान, योगेश व रामस्वरूप् आदि मौजूद थे।