नगर परिषद, आरयूआईडीपी, एलएण्डटी कम्पनी एवं जिला कलेक्टर चूरु को भेजे नोटिस

सरदारशहर। नगर परिषद सरदारशहर के आयुक्त व चेयरमैन, आरयूआईडीपी, एलएण्डटी कम्पनी एवं जिला कलेक्टर चूरु को आम जनता की ओर से प्रभाकर जोशी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं गोवर्धन पांडिया वरिष्ठ अधिवक्ता और संरक्षक अभिभाषक संघ सरदारशहर की ओर से 31बिंदुओं का नोटिस दिया गया है। एडवोकेट माणकचंद भाटी द्वारा दिये नोटिस में सरदारशहर की समस्त सीवरेज लाइनें जो 10 वर्ष से पूरी जनता को परेशान किए हुए हैं तथा जल सप्लाई की डाली जा रही लाइनें जिसमें एलएण्डटी कम्पनी द्वारा सड़कें तोड़कर छोड़ी गई है। जिससे आम आदमी पीडित हो रहा है। नगर पालिका द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से करवाई जा रही सड़कों के मरम्मत सौंदर्यकरण के नाम पर मचाई जा रही लूट को रोकने के लिए न्यायालय की शरण लेने हेतु 31बिंदुओं का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में एलएण्डटी की कार्यशैली का जिक्र करते हुए बताया गया है कि पेयजल लाईने डालने के लिए सडकों को तोडकर छोडा जा रहा है। जिससे संपतराम जांगिड़ का हाथ टूटने, संजय दूगड़ के पैर की अंगुलियों टूटने व मिलाप दर्जी का पैर टूटने के कारणों का उल्लेख किया गया है। पेंशनर समाज की बैठक में कमला प्रसाद जोशी, मोहनलाल सेन, मोहनलाल सेवदा सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा व्यक्त विचारों का भी उल्लेख करते हुए उदासीन पार्षद, उदासीन चेयरमैन एवं उदासीन राजनेताओं की कार्यशैली कार्यशैली को भी प्रशन्नचित किया गया है। दोनों वरिष्ठ नागरिक प्रभाकर जोशी व गोवर्धन पांडिया एडवोकेट की ओर से नोटिस माणकचंद भाटी एडवोकेट द्वारा प्रेषित कर 2 माह में जन समस्या के निराकरण की मांग की गई है। अन्यथा सक्षम न्यायालय में सम्माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में कार्यवाही करने का उल्लेख किया गया है। भाटी ने नगर परिषद द्वारा शहर में करवाये गये विकास कार्यों में कराये गये घटिया निर्माण करवाकर किये गये कार्यो के दस्तावेज व सडकों का कार्य दो माह में पूर्ण करवाकर दस्तावेज उपलब्ध करावे अन्यथा अवधि पूर्ण होने के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत कर दी जाएगी।