चूरू के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी - मंडेलिया

Jul 22, 2023 - 17:16
 0
चूरू के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी - मंडेलिया


पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया एवं सभापति पायल सैनी ने किया सीसी सड़कों का लोकार्पण 
चूरू। पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया एवं सभापति पायल सैनी ने जिला मुख्यालय पर वार्ड 17 एवं 26 में सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडेलिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शहरी निकायों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ही चूरू नगर परिषद ने सभापति पायल सैनी के नेतृत्व में चूरू को विकसित एवं सुंदर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है और बिना किसी भेदभाव के शहर के विकास की दिशा में प्रयास किए हैं। आने वाले समय में भी यह कोशिश की जाएगी कि चूरू के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले। 
कार्यक्रम में बोलते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि सभापति के तौर पर उन्होंने शहर की बेहतरी और आमजन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश की है। सैनी ने कहा कि पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के मार्गदर्शन में शहर के विकास के कार्य सदैव जारी रखे जाएंगे और आमजन की सुविधाओं के विस्तार के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाओं का सूत्रपात किया है। हमने भी लगातार कोशिश की है कि वे योजनाएं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और आमजन को राहत मिले।
शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धांधू,  किसान नेता आदूराम न्यौल ने ओल्ड पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क बिजली योजना, 500 रुपए में सिलेंडर जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाओं का सूत्रपात कर आमजन को राहत देने का काम किया है।
कार्यक्रम के दौरान मनोनीत पार्षद संजय भाटी, पार्षद समीउल्लाह गोरी, मदीना बानो, नोमान सैयद व दोनों वार्डो के वार्डवासियों ने रफीक मंडेलिया और पायल सैनी को सॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, हरिराम पुनियां, देहात संयोजक आरिफ रिसालदार, अली मोहम्मद भाटी, विमल शर्मा, शाहरूख खान, तारिख नागौरी, अनीस खान, बाबूमंत्री, सलीम मिस्त्री, युसुफ लुहार, आजम भाटी, सलीम गौरी, युवा नेता ईरफान भाटी, शाहरूख खान, जीमी खान, जुबैर भाटी, जाकिर झारिया, आकिब पीर साहब, खालिम भाया, सदीक टाईगर, सयैद तंवर, कालू गौरी, दीन मो मास्टर, शमशाद मास्टर आदि कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजुद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन इदरिश खत्री ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।