नेशनल पार्क में एक ओर टाइगर टी 2309 की हुई मौत,

Dec 23, 2024 - 21:26
 0
नेशनल पार्क में एक ओर टाइगर टी 2309 की हुई मौत,

सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क में आज एक बार फिर वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई जब बाघ टी 2309 की मौत की खबर सामने आई। रणथंबोर नेशनल पार्क के आमांघाटी वन क्षेत्र में विचरण करने वाले बाघ टी 2309 की मौत हो गई।सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा करने के बाद टाइगर के शव को अपने कब्जे में लेकर राजबाग नाका चौकी पहुंचा जहां पर मेडिकल टीम ने टाइगर के शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद टाइगर के शव का अंतिम संस्कार किया गया रणथंबोर के मुख्य वन संरक्षण अनूप के आर ने बताया कि रणथंबोर के आमा घाटी वन क्षेत्र में विचरण करने वाले टाइगर टी 2309 की टेरिटरी में दूसरा टाइगर टी 120 का भी विचरण रहता है जिसके कारण आपसी संघर्ष में टाइगर टी 2309 की मौत हुई है जो आज वन विभाग के कर्मचारियों के गश्त के दौरान आमा घाटी वन क्षेत्र में वन कर्मियों को टाइगर का शव पड़ा हुआ मिला।जिसका दोपहर राजबाग नाका चौकी पर वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्मार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।