नेक कमाई प्रभावशाली एनजीओ के खिताब से सम्मानित, समाजसेवा में अलवर का नाम हुआ रोशन

Nov 24, 2024 - 20:33
 0
नेक कमाई प्रभावशाली एनजीओ के खिताब से सम्मानित, समाजसेवा में अलवर का नाम हुआ रोशन

अलवर। नई दिल्ली के रेडिशन होटल में आयोजित एक समारोह में नेक कमाई फाउंडेशन को मोस्ट इमपेकटलफुल एनजीओ ऑफ दा ईयर-2024 के खिताब से सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के नीति आयोग और फोर्स मोटर्स की ओर से आयोजित देश भर के एनजीओ की हुई सेमिनार में प्रदेश से नेक कमाई फाउंडेशन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नेक कमाई के 2024 के समाजसेवी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एनजीओ फाउंडेशन के पदाधिकारी ने प्रदान किया।
मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि यह पुरस्कार संरक्षक दौलत राम हजरती और धर्मेन्द्र अदलख्खा ने प्राप्त किया। नेक कमाई को यह सम्मान जरूरतमंद बेटियों के दो साल में 213 कन्यादान करने, कच्ची बस्तियों में महिलाओं को सिलाई सिखाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देने, सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण, सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री सहित प्रत्येक सप्ताह सेवा का एक से अधिक कार्यक्रम संचालित करने पर दिया गया है जिसको देखने आयोजक मंडल की टीम ने अलवर आकर नेक कमाई के कार्यों को देखा। इस सम्मान पर नेक कमाई की संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल और मीना तनेजा ने हर्ष जताया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।