SMS अस्पताल में लापरवाही: गर्भवती महिला को गलत खून चढ़ाया, वेंटिलेटर पर डिलीवरी के बाद मौत

SMS अस्पताल में लापरवाही: गर्भवती महिला को गलत खून चढ़ाया, वेंटिलेटर पर डिलीवरी के बाद मौत

जयपुर। सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जहां 23 वर्षीय गर्भवती महिला को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला का ब्लड ग्रुप B+ था, लेकिन उसे A+ खून चढ़ा दिया गया। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और ब्लड बैंक की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

टोंक जिले की निवाई निवासी महिला को 12 मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह टीबी से पीड़ित थी और गर्भवती भी थी। हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 19 मई को वेंटिलेटर पर रहते हुए ही उसकी डिलीवरी करवाई गई, जिसके बाद हीमोग्लोबिन गिरने पर उसे खून चढ़ाया गया।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना जांच के A+ ग्रुप का खून चढ़ाया, जिससे कुछ ही मिनट में महिला के शरीर में कंपन शुरू हो गया। जब दोबारा जांच हुई तो सामने आया कि उसका ब्लड ग्रुप B+ था।

SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है कि गलती किस स्तर पर हुई। हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि महिला की हालत पहले से ही बेहद क्रिटिकल थी।

यह लापरवाही न केवल मरीज की जान ले गई बल्कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर गई है।