पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
बीदासर- नगर पालिका प्रशासन ने बैरी चौक, हाई सेकेंडरी स्कूल के पास रखी आलमारी, रेहड़ी को हटाने की कार्रवाई की। पालिका प्रशासन ने एक दिन पूर्व निरक्षण कर अवैध अतिक्रमण को स्वयं ही हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत अभियान चलाकर बुधवार दोपहर में अस्त व्यस्त सब्जी के ठेले दुरुस्त करवाया साथ ही बीच रास्तों में ढाबे और आलमारियों के स्थाई अतिरिक्त को हटवाया। ईओ सोहनलाल नायक ने कहा कि मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो रहा था जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेईएन मुकेश स्वामी, राजेंद्र सिंह, जमादार गिरधारीलाल लोहिया, अमित, मनीष तेजपाल, विजेश रैगर सहित पालिका के कार्मिक उपस्थित थे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति