पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की

Jun 12, 2024 - 21:34
 0

बीदासर- नगर पालिका प्रशासन ने बैरी चौक, हाई सेकेंडरी स्कूल के पास रखी आलमारी, रेहड़ी को हटाने की कार्रवाई की। पालिका प्रशासन ने एक दिन पूर्व निरक्षण कर अवैध अतिक्रमण को स्वयं ही हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत अभियान चलाकर बुधवार दोपहर में अस्त व्यस्त सब्जी के ठेले दुरुस्त करवाया साथ ही बीच रास्तों में ढाबे और आलमारियों के स्थाई अतिरिक्त को हटवाया। ईओ सोहनलाल नायक ने कहा कि मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो रहा था जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेईएन मुकेश स्वामी, राजेंद्र सिंह, जमादार गिरधारीलाल लोहिया, अमित, मनीष तेजपाल, विजेश रैगर सहित पालिका के कार्मिक उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।