सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया बाड़मेर लिग्नाइट खदान घोटाले का मुद्दा

नई दिल्ली/रावतसर। बाड़मेर की लिग्नाइट खदानों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने JSW समूह पर अवैध खनन, सरकारी भूमि अतिक्रमण और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए। कैग रिपोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए सांसद ने उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि NGT व CSR नियमों की अवहेलना से स्थानीय जनता और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।