आमली बारेठ में सौ से अधिक रामधुनी मंडलियां ने लिया भाग

Feb 7, 2023 - 16:49
 0
आमली बारेठ में सौ से अधिक रामधुनी मंडलियां ने लिया भाग


संवाददाता शाहपुरा
चित्रांश शर्मा।
शाहपुरा भीलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के आमली बारेठ गांव में कुमावत परिवार द्वारा आयोजित प्राभतफेरी के मौक़े पर भगवान चारभुजा नाथ रथ पर सवार हो ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण को निकाले । जिनके पीछे-पीछे रामधुनी मंडलीयों व भक्तों ने नाचते-गाते हरीन्नाम संकिर्तन किया
नगर भ्रमण के दौरान अनेक ग्रामीणों ने भक्तों के लिए जलपान व अल्पाहार की  व्यस्थाएं रखी ‌व अनेक ग्रामीणों ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा की ।
नगर भ्रमण पश्चात रामधुनी मंडलीया प्रवचन स्थल पहुंची जहां कृष्णानंद जी महाराज द्वारा प्रवचनों दिये गये । 
प्रवचन पश्चात कुमावत परिवार द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण रखा गया जिसके बाद गोपाल जी ओतवाल ने आगुंतक संतों व भक्तों को उपहार देकर आभार व्यक्त किया  ।
शोंकिंद कुमावत ने बताया की उनके परिवार द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है । इस वर्ष लगभग 100 से अधिक प्रभातफेरी मंडलियों ने कार्यक्रम में हिस्सा भाग लिया हैं । शोकिंद कुमावत ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों  ने आयोजन में तन-मन से  पुरा सहयोग किया है ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।