बन्दोल में अग्नि पीड़ित परिवारो की विधायक रामलाल शर्मा ने की मदद

Apr 19, 2023 - 16:02
 0
बन्दोल में अग्नि पीड़ित परिवारो की विधायक रामलाल शर्मा ने की मदद

चौमूँ निस।सामोद के बन्दोल में मंगलवार को अज्ञात कारणों से कच्चे छप्परों में आग लगने से अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है। मंगलवार को हुए अग्नि कांड की घटना की सूचना पाकर विधायक रामलाल शर्मा अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने मोके पर पहुँचे थे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। आज सुभाष सर्किल स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा से अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों सुभाष मान, हीरालाल, मुकेश नाथ, महेंद्र नाथ, कमाल नाथ ने मुलाकात की। अग्नि पीड़ित परिवारों को अनाज ,गेंहू , बर्तन ,कपड़े आदि की सहायता प्रदान की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।