मकर संक्रांति पर सामुदायिक चिकित्सालय में बांटे गर्म कंबल

Jan 15, 2025 - 09:50
 0
मकर संक्रांति पर सामुदायिक चिकित्सालय में बांटे गर्म कंबल

राजगढ़

 सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्य समाजसेवी घमंडीराम मीना की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में गर्म कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम सह संयोजक सीताराम मीना व सैतान भांकरी ने बताया कि सर्व समाज हेल्प टीम के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी घमंडीराम मीना की ओर से सामुदायिक चिकित्सालय में गर्म कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ रमेश मीना, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ मीना गुप्ता, घमंडीराम मीना, संतरा देवी, लल्लुराम मीना, सियाराम मीना, प्रमोद सैनी, कमलेश अनावड़ा, सुनील भांकरी, महेंद्र कसाना, सैतान भांकरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।