मिस्टर एण्ड मिस अलवर 2024 और मिसेज अलवर 2024 का फिनाले:

मिस्टर अलवर -दीपक अग्रवाल ओर मिस अलवर का खिताब मिला रीतिका किनारा को
अलवर। सिगड़ी रेस्टोरेंट में मिस्टर एण्ड मिस अलवर 2024 और मिसेज अलवर 2024 का फिनाले टेल्को सर्किल अलवर में शाम को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूजा कपिल मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा राजस्थान, नरेश तख्तानी अध्यक्ष सिंधु जागृति संगठन, हरिकिशन खत्री अध्यक्ष श्रीरामलीला समिति तांगा स्टैंड, मोहित पंडित, संदीप पंडित निर्देशक सांदीपन विद्यालय, रमेश नारवानी समाजसेवी अलवर द्वारा ज्योत प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथि के रूप में पवन शर्मा, चंचल जैन, निष्ठा नारंग, पूनम शर्मा, रश्मि सिंह, अंजना दीवान, पुष्पराज शर्मा, श्याम लाल यादव उपस्थित हुए।
डायरेक्टर साहिल अरनेजा, अमन यादव, हितेश ठाकुर ने बताया कि अभिनेता अंकित भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, जीशान खान, मॉडल शिखा तिवाड़ी द्वारा जज की भूमिका अदा की गई। इस शो में तीन कैटगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें मिस्टर अलवर -दीपक अग्रवाल, मिस अलवर -रीतिका किनारा व मिसेज अलवर -ईशा अरोड़ा, किड्स अलवर वेनी सैनी को खिताब दिया गया। कार्यक्रम में 115 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। शो में लोक कलाकार घनश्याम एण्ड पार्टी द्वारा पारंपरागत भवई नृत्य व राजस्थानी नृत्य भी राजस्थानी कलाकारों द्वारा किए गए। मंच संचालन एंकर अमन सतीजा व आयुषी सोनी द्वारा किया गया। मंच व्यवस्था प्रोडक्शन हेड मुकेश दास द्वारा की गई। इस शो के डायरेक्टर साहिल अरनेजा, अमन यादव, हितेश ठाकुर है।
उन्होंने बताया कि टीम के रूप में राधे अरोड़ा, हिमांशु अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, चिंटू गुर्जर, ऋषभ मदान, पीयूष ग्रोवर, दिवेश ग्रोवर, प्रतीक प्रधान, बोनी पहलवान का सहयोग रहा। जयपुर से आए शुभम शर्मा शर्मा ज्वैलरी द्वारा ज्वैलरी, विपिन आहलूवालिया द्वारा मोमेंटो व आलिंगम की डायरेक्टर खुशबू शर्मा द्वारा जीते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने वह उनमें ऊर्जा पैदा करने के लिए उपहार भेंट किए गए।