महेश दर्पण स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए समिति सदस्यों ने भगवान गजानंद को किया प्रथम प्रपत्र भेंट

Dec 6, 2024 - 21:07
 0
महेश दर्पण स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए समिति सदस्यों ने भगवान गजानंद को किया प्रथम प्रपत्र भेंट

नरैना (निसं)। प्रत्येक सत्र में जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति द्वारा प्रकाशित होने वाली स्मारिका पत्रिका "महेश दर्पण" का आगाज जिला सभा के प्रमुख पदाधिकारियों सुरेंद्र बजाज (अध्यक्ष),गोविंद परवाल(मंत्री), नवल किशोर झंवर (निवर्तमान अध्यक्ष), सत्यनारायण मोदानी (उपाध्यक्ष), कन्हैयालाल छापरवाल (उपाध्यक्ष), राधेश्याम काबरा (अर्थ मंत्री) राजेंद्र गट्टानी (संगठन मंत्री) के साथ महेश दर्पण प्रकाशन के स्तम्भकार सहयोगी शिवरतन मोहता (प्रधान संपादक), रमेश कुमार भैय्या (प्रबंध संपादक), गोपाल राठी (समन्वयक विज्ञापन समिति), द्वारका प्रसाद तापड़िया (सहसंपादक) की संयुक्त टीम द्वारा मोती डूंगरी गणेशजी को प्रथम प्रपत्र सविनय आराधना के साथ अर्पित कर, सभी ने उनसे निर्विघ्नं,शीघ्रातिशीघ्र "महेश दर्पण-2025"  स्मारिका पत्रिका का कार्य संपूर्णता की कामना की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।