हडियाल से तारानगर सड़क का नवीनीकरण शीघ्र करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन

Mar 18, 2023 - 14:35
 0
हडियाल से तारानगर सड़क का नवीनीकरण शीघ्र करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन


तारानगर


तारानगर क्षेत्र के तारानगर से हडियाल सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि तारानगर से हडियाल सड़क मार्ग के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त है जगह-जगह गड्ढे होने के कारण गाड़ियां बीच में ही फंस जाती है। जिसके कारण आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 22 मार्च से 30 मार्च तक सन्यास आश्रम महात्मा गांव में भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द से सड़क मार्ग के गड्ढे भरवाने का सुधार करने की मांग की गई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।